Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

फगवाड़ा पुलिस की ईमानदारी, महिला को लौटाया 1 लाख रुपए से भरा पर्स

हमें फॉलो करें फगवाड़ा पुलिस की ईमानदारी, महिला को लौटाया 1 लाख रुपए से भरा पर्स
, शुक्रवार, 8 मई 2020 (07:24 IST)
फगवाड़ा (पंजाब)। यहां हरगोविंद नगर में यातायात पुलिस ने गुरुवार को एक महिला के पर्स को वापस कर दिया 
जिसमें 1 लाख रुपए रखे थे। कपूरथला जिले के भबियाना गांव की रहने वाली सुखविंदर कौर ने पत्रकारों को बताया कि उन्होंने और उनके पति ने अपनी बेटी की शादी के लिए गहने खरीदने के लिए एक बैंक से 1 लाख रुपए निकाले थे।
उसने कहा कि जब मैं अपने पति की मोटरसाइकल पर पीछे की सीट पर बैठी और हरगोबिंद नगर इलाके से गुज़री, तो मेरा पर्स हाथ से फिसलकर कहीं गिर गया। उसने बताया कि काफी दूर जाने के बाद मुझे इसका पता चला। 
 
उसने कहा कि जब मुझे इसका पता चला तो हम बहुत जल्द वापस गए और पुलिस से इस बारे में पूछा। इस बीच हरगोबिंद नगर में यातायात ड्यूटी पर तैनात 2 सहायक उपनिरीक्षक सुरिंदरपाल सिंह और अमरजीत सिंह ने पर्स देखा और उसे उठा लिया। जब उन्होंने इसे खोला तो उन्होंने इसमें बड़ी राशि पाई।
 
उन्होंने यातायात प्रभारी निरीक्षक रंजीत कुमार को इसकी सूचना दी जिन्होंने उन्हें कुछ देर रुकने के लिए कहा। जब परेशान महिला उनके पास पहुंची तो उन्होंने अपने प्रभारी की मौजूदगी में उसे 1 लाख रुपए के साथ पर्स वापस कर दिया। दंपति ने पुलिस की ईमानदारी के लिए उनका शुक्रिया अदा किया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अस्पताल में भर्ती कराए गए मुलायम सिंह यादव, हालत स्थिर