Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हनीप्रीत की मुसीबत बढ़ी, पंजाब पुलिस ले गई बठिंडा

हमें फॉलो करें हनीप्रीत की मुसीबत बढ़ी, पंजाब पुलिस ले गई बठिंडा
, गुरुवार, 5 अक्टूबर 2017 (15:05 IST)
पंचकूला। हरियाणा की पंचकूला पुलिस यौन शोषण मामलों में रोहतक की सुनारिया जेल में बंद सिरसा के डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की दत्तक पुत्री हनीप्रीत को छह दिनों की हिरासत में लेने के बाद गुरुवार सुबह उसे लेकर बठिंडा रवाना हो गई।
 
पुलिस हनीप्रीत की महिला सहयोगी सुखदीप कौर को भी साथ लेकर गई है। सुखदीप के घर पर ही हनीप्रीत ठहरी हुई थी। इससे पहले पुलिस दोनों को यहां सेक्टर 20 थाना लेकर गई और कुछ औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उन्हें  लेकर बठिंडा रवाना हो गई।
 
पुलिस इस बात का पता लगाना चाहती है कि 25 अगस्त को डेरा प्रमुख को उक्त मामलों में केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद लापता हुई हनीप्रीत कहां-कहां रही और किन लोगों के संपर्क में थी। 
 
पुलिस उससे यह भी पता लगाने का भी प्रयास कर रही है कि डेरा प्रमुख को दोषी करार दिए जाने के बाद पंचकूला सहित राज्य के अनेक हिस्सों में डेरा समर्थकों की बड़े पैमाने पर की गई हिंसा, आगजनी औेर तोड़फोड़ की घटनाओं तथा डेरा प्रमुख को अदालत से फरार करार कर ले जाने की साजिश में कौन-कौन लोग शामिल थे। उससे यह भी जानने की कोशिश होगी कि 25 अगस्त से ही फरार चल रहे डेरा के प्रवक्ता आदित्य इंसां और पवन इंसां से वह संपर्क में थी अथवा नहीं।
 
पुलिस सूत्रों के अनुसार डेरा की राजदार रही हनीप्रीत अब तक की पूछताछ में सवालों का गोलमोल जबाव दे रही है। अगर उसका आगे भी ऐसा ही रवैया रहता है तो पुलिस ने उसका नार्को टेस्ट करने का विकल्प भी खुला रखा हुआ है औेर वह कभी भी इस संबंध में अदालत में याचिका दायर कर सकती है।
       
हनीप्रीत और सुखदीप को पुलिस ने तीन अक्टूबर को पंजाब के जीरकपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी से कुछ ही समय पूर्व हनीप्रीत ने दो निजी चैनलों से बातचीत करके खुद को तथा 'पापा' यानी डेरा प्रमुख को निर्दोष बताया था तथा अदालत में आत्मसमर्पण के संकेत दिए थे। पुलिस ने हनीप्रीत और सुखदीप को बुधवार को अदालत में पेश करके छह दिनों की हिरासत में लिया था। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आमिर खान और सैफ अली खान ने वेबदुनिया को 18 वर्ष पूरे होने पर दी शुभकामनाएं