Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ओडिशा में 2 बसों में हुई भीषण टक्कर, 12 लोगों की मौत व 7 घायल

Advertiesment
हमें फॉलो करें ओडिशा में 2 बसों में हुई भीषण टक्कर, 12 लोगों की मौत व 7 घायल
, सोमवार, 26 जून 2023 (11:39 IST)
बेहरामपुर (ओडिशा)। ओडिशा के गंजाम जिले में 2 बसों की आमने-सामने की टक्कर में 12 लोगों की मौत हो गई और 7 अन्य लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। बेहरामपुर के पुलिस अधीक्षक सरवण विवेक एम. ने बताया कि हादसा रविवार देर रात यहां से करीब 35 किलोमीटर दूर बेहरामपुर-तप्तापानी मार्ग पर दिगपहांडी इलाके के पास हुआ, जब एक बारात लेकर जा रही बस दूसरी बस से टकरा गई।
 
बेहरामपुर में एक शादी समारोह में शिरकत करने के बाद ये लोग दिगपहांडी के पास खंडादेउली लौट रहे थे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिसकर्मियों का एक दल मौके पर पहुंचा। उन्होंने कहा कि घायल लोगों को निकाला गया और अस्पतालों में पहुंचाया गया। एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा कि जान गंवाने वाले 12 लोगों में 7 लोग एक ही परिवार के थे और बाकी उनके रिश्तेदार थे।
 
उन्होंने बताया कि घायल लोगों को यहां एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल और दिगपहांडी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारी ने कहा कि 2 घायलों को बाद में एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल कटक में भर्ती कराया गया। इस बीच विशेष राहत आयोग ने घायलों को इलाज के लिए 30-30 हजार रुपए देने की मंजूरी दी है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आतंकवाद से जुड़े एक मामले को लेकर NIA ने की जम्मू-कश्मीर के 4 जिलों में छापेमारी