Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

तेलंगाना में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें तेलंगाना में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
हैदराबाद , सोमवार, 29 जनवरी 2024 (15:38 IST)
Horrific road accident in Telangana : तेलंगाना के नलगोंडा जिले में एक ही परिवार के 2 बच्चों समेत 5 लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के शिकार लोग जिस कार से यात्रा कर रहे थे उसमें तेज गति से आ रहे एक वाहन ने टक्कर मार दी।
 
पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। यह दुर्घटना उस समय हुई जब परिवार के सभी सदस्य पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश की यात्रा के बाद रविवार देर रात एक कार में अपने गांव लौट रहे थे। जिले के मिर्यालगुडा के पास राजमार्ग पर विपरीत दिशा से आ रहे वाहन ने कार में टक्कर मार दी।
 
हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक महिला बुरी तरह घायल है। पुलिस ने बताया कि उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने जानकारी दी कि वाहन चालक को पकड़ लिया गया है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भोपाल में आवारा कुत्तों के हमले से मासूम की मौत पर भड़की उमा भारती, बताया अपराधिक लापरवाही,सीएम से करूंगी चर्चा