जालौन। देश की जेलों में जहां इंसानों के लिए भी जगह कम पड़ रही है वहां उत्तर प्रदेश में अब जानवरों को भी सलाखों के पीछे डालना शुरू कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश के जालौन में ऐसी ही एक घटना हुई जहां गधों और घोड़ों को पौधे चरने पर हवालात की सैर कराई गई।
हुआ ये कि जिला कारागार परिसर को खूबसूरत बनाने के लिए वहां पौधे लगाए गए थे जिन्हें दो घोड़े और दो गधे चर गए। साज-सज्जा के लिए लगाए गए इन पेड़-पौधे को चरने से नाराज जिला जेल अधीक्षक ने गधों और घोड़ों को तीन दिन तक जेल में बंद रखने का आदेश दिया। बाद में उनके मालिक के आने पर सोमवार शाम उन्हें छोड़ दिया गया।
जेल अधीक्षक तुलसी राम शर्मा ने दावा किया, 'जेल के सौंदर्यीकरण के लिए परिसर में कई तरह के पेड़-पौधे लगाए गए थे। लेकिन इन घोड़ों और गधों ने उन्हें नुकसान पहुंचाया, तो मैंने इन्हें जेल में बंद कर दिया।' पशुओं के मालिक कमलेश ने बताया कि उन्हें सोमवार शाम छोड़ा गया। (भाषा)