छतरपुर। जिला अस्पताल में मारपीट का मामला सामने आया है। यहां दो गुटों में हुए विवाद के बाद मामला थाने पहुंचा। पुलिस द्वारा एमएलसी के लिए पीड़ितों को जिला अस्पताल लाया गया। यहां दूसरे पक्ष द्वारा अस्पताल में भी मारपीट की गई।
वहीं अब पीड़ितों का आरोप है कि उन्हें पुलिस द्वारा अस्पताल डॉक्टरी जांच के लिए लाया गया। यहां पर आरोपियों ने एक बार फिर पुलिस के सामने ही मारपीट कर दी और भाग गए। आरोपियों के नाम नहीम, सलीम, अरमान बताए जा रहे हैं। यहां अपने साथियों/ रिश्तेदारों के साथ आए और ताबड़तोड़ हमला कर चले गए। दोबारा अस्पताल में भी हमला बोल दिया।
जानकारी के अनुसार घटना शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के बेलदार मोहल्ला की है। यहां कल दरवाजे पर ट्रैक्टर खड़ा करने पर बहस हुई थी। इसने आज बड़ा रूप ले लिया और दो गुटों में जमकर मारपीट हुई जिसमें दलित वर्ग की महिला- पुरुष सहित दर्जन भर लोग घायल हुए। मामले की जानकारी पुलिस को लगी। यहां पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले में कार्रवाई की है।