Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

स्कूली बस से निकला गर्म पानी, 3 बच्चे झुलसे

Advertiesment
हमें फॉलो करें स्कूली बस से निकला गर्म पानी, 3 बच्चे झुलसे
जयपुर , गुरुवार, 10 अगस्त 2017 (12:45 IST)
जयपुर। राजस्थान के जैसलमेर जिले के पोकरण में गुरुवार को एक स्कूली बस से निकले गर्म पानी की चपेट में आने से 3 बच्चे बुरी तरह से झुलस गए।
 
हादसे में बुरी तरह से झुलसे तीनों बच्चों को स्थानीय राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया  गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। बस में अचानक हुए इस हादसे से उसमें सवार  बच्चों में अफरा-तफरी मच गई।
 
पुलिस के अनुसार केंद्रीय विद्यालय बीएसएफ गोमट की यह बस गुरुवार को सवेरे बच्चों  को लेकर स्कूल जा रही थी तभी बस के रैटर का ढक्कन खुल गया और उसमें से निकले  गर्म पानी समीप ही बैठे बच्चों पर गिर गया। इस हादसे में 3 बच्चे बुरी तरह से झुलस  गए जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
 
हादसे की जानकारी मिलते ही स्कूल प्रशासन और अभिभावक भी अस्पताल पहुंच गए और  बच्चों की कुशलक्षेम की जानकारी ली। पुलिस ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज कर  छानबीन शुरू कर दी। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अमेरिका की विदेश नीति की बड़ी प्राथमिकता है भारत : वर्मा