Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

तटरक्षक बल के हुवरक्रॉफ्ट में तकनीकी खामी, रामेश्वरम तट पर फंसा

Advertiesment
हमें फॉलो करें तटरक्षक बल के हुवरक्रॉफ्ट में तकनीकी खामी, रामेश्वरम तट पर फंसा
रामेश्वरम , बुधवार, 26 अप्रैल 2017 (13:00 IST)
रामेश्वरम (तमिलनाडु)। तटरक्षक बल के एक हुवरक्रॉफ्ट में तकनीकी खामी आने की वजह से यह समुद्र में ओलइकुडा इलाके के पास फंस गया है। इस पर 12 लोग सवार हैं।
 
मरीन पुलिस ने बुधवार को बताया कि नियमित गश्त के दौरान हुवरक्रॉफ्ट के दाईं ओर लगी मोटर में खराबी आ गई जिस वजह से यह ‘डेविल्स पॉइंट’ पर एक पहाड़ पर फंस गया।
 
मरीन पुलिस ने कहा कि कोई जख्मी नहीं हुआ है। तटरक्षक बल के अधिकारी खराबी को ठीक कर रहे हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सनकी पिता ने पुत्री को जमीन पर पटककर मार डाला