sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हैदराबाद में सड़क हादसे में 8 की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें Hyderabad news in Hindi
हैदराबाद , बुधवार, 31 अगस्त 2016 (11:10 IST)
हैदराबाद। शहर के बाहरी इलाके में मेदाचल स्थित टोल गेट के समीप हुए सड़क हादसे में 8 लोग मारे गए जबकि 1 अन्य घायल हो गया।
 
पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि यह हादसा बीती रात हुआ। हादसे में कार ने एक खड़े हुए वाहन में टक्कर मार दी और तेज गति से आता एक अन्य वाहन भी कार से पीछे से जा टकराया। इसके परिणामस्वरूप कार दोनों वाहनों के बीच में आकर बुरी तरह पिचक गई और उसमें बैठे 8 लोग मारे गए। 
 
मेदाचल पुलिस थाने के इंस्पेक्टर एस. राजशेखर रेड्डी ने यह जानकारी देते बताया कि हादसे में 1 व्यक्ति घायल हुआ है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार में सवार मारे गए लोग 20 से 30 साल की उम्र के थे और वे तेलंगाना के मेडक जिले के सदाशिवपेट के रहने वाले थे। 
 
पुलिस ने बताया कि वे कोमपल्ली में एक समारोह में शामिल होने जा रहे थे। मामले की जांच जारी है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उ. कोरिया के उपप्रधानमंत्री को सजा-ए-मौत?