Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

IAS अधिकारी का शव बरामद, खुदकुशी की शंका

Advertiesment
हमें फॉलो करें आईएएस अधिकारी
बेंगलुरु , मंगलवार, 17 मार्च 2015 (00:20 IST)
बेंगलुरु। कर्नाटक के कोलार जिले में रेत माफिया के खिलाफ नियुक्त एक आईएएस अधिकारी ने बेंगलुरु में अपने आधिकारिक फ्लैट के कमरे में पंखे से फांसी लगाकर कथित तौर पर खुदकुशी कर ली।
पुलिस आयुक्त एमएन रेड्डी ने बताया कि अतिरिक्त आयुक्त वाणिज्यिक कर (प्रवर्तन) डीके रवि (35) सुबह कार्यालय से घर लौटे थे और आरंभिक जांच में मामला खुदकुशी का प्रतीत होता है।
 
उन्होंने बताया कि जांच की प्रक्रियाओं के बाद हम मामले में किसी निष्कर्ष पर पहुंच सकते हैं लेकिन इस वक्त हमारे मन में ऐसी कोई शंका नहीं है कि मामला खुदकुशी का है।
 
रेड्डी ने कहा कि अब तक कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ और पंखे से लटकने के लिए कपड़े का इस्तेमाल किया गया था। रवि कर्नाटक कैडर के 2009 बैच के अधिकारी थे। उन्होंने बताया कि फॉरेंसिक चिकित्सा और फॉरेंसिक विज्ञान की टीम मौके पर आई और प्रारंभिक जांच की।
 
रेड्डी ने बताया कि शैक्षणिक योग्यता के आधार पर चिकित्सक और पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पूर्व) रोहिणी कटोच के नेतृत्व में विशेष जांच दल गठित किया गया है और उनकी सहायता के लिए खास तौर पर फॉरेंसिक चिकित्सा, फॉरेंसिक विज्ञान और नियमित पुलिस की टीम को चुना गया है।
 
कर्नाटक के गृहमंत्री केजे जॉर्ज ने बताया, मैंने पुलिस आयुक्त से बात की है और मामले की पूरी तरह से जांच करने को कहा है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi