Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

महिला आईएएस से खनन माफिया की अभद्रता, हथियार लहराए...(वीडियो)

हमें फॉलो करें महिला आईएएस से खनन माफिया की अभद्रता, हथियार लहराए...(वीडियो)

कीर्ति राजेश चौरसिया

, बुधवार, 8 फ़रवरी 2017 (21:04 IST)
छतरपुर। महिला आईएएस के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है। यहां खनन माफियाओं पर कार्यवाही करते समय दबंग खनन माफिया अवैध उत्खनन करने वाले अर्जुन सिंग टुरया ने अभद्रता कर दी है। जानकारी के अनुसार आईएस सोनिया मीणा  (एसडीएम, राजनगर) अवैध खनन माफियाओं के साथ मुहिम चला रही हैं। 
इसके चलते उन्होने बालू का अवैध भंडारण करने वालों पर कार्रवाई की। यहां अवैध उत्खनन कर ले जा रहे ट्रैक्टर पर कार्यवाही करते हुए एक आराक्षक को ठाणे ले जाने को कहा तो ट्रैक्टर मालिक और खनन माफिया मौके पर आ गए। यहां अपना ट्रैक्टर छुड़ा कर ले जाने लगे तब उपस्थित आरक्षक नरेशसिंह चौहान से गालीगलौच करने लगे जब एसडीएम ने मामले में हस्तक्षेप किया तो उनके साथ भी अभद्रता कर अपशब्द कहे साथ ही अपना लाइसेंसी हथियार लहराने लगा और ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया।
 
तत्पश्चात सोनिया मीणा बमीठा थाने पहुंचकर मामले को अधिकारियों के संज्ञान में लाई, जिससे आला अधिकारी थाणे पहुंच गए, वहीं सोनिया मीणा ने मामले में तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। अर्जुन सिंह अपराधी प्रवृत्ति का है और इलाके में दहशत व्याप्त है। साथ ही अवैध उत्खनन करता है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बाथरूम में रेनकोट पहनकर नहाने की कला मनमोहन सिंह’ही जानते हैं : मोदी