श्रीनगर। सुरक्षा बलों ने गुरुवार को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर आईईडी का पता लगाया जिसे निष्क्रिय कर दिया गया है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुरुवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग पर कादलबल से चुरसू के बीच पुलिस के गश्ती दल को एक आईईडी का पता चला जिसे शायद आतंकियों ने वहां लगाया था।
उन्होंने बताया कि बम निरोधक दस्ते ने वहां पहुंचकर विस्फोटक को निष्क्रिय कर दिया। (भाषा)