इंदौर। इंदौर के भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम.आई) के पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (पीजीपी) की वर्ष 2013-15 बैच के विद्यार्थियों के फाइनल प्लेसमेंट के दौरान सालाना वेतन पैकेज की सबसे ऊंची अंतरराष्ट्रीय पेशकश 43.6 लाख रुपए की रही।
यह रकम आईआईएम.आई के इस पाठ्यक्रम की पिछली बैच के फाइनल प्लेसमेंट के दौरान प्रस्तावित सबसे उंचे पगार पैकेज की तुलना में 11.6 लाख रुपये ज्यादा है।
आईआईएम.आई के प्रवक्ता ने संबंधित नियोक्ता के नाम का खुलासा किए बगैर बताया कि संस्थान के प्रतिष्ठित पीजीपी पाठ्यक्रम की वर्ष 2013-15 बैच के एक विद्यार्थी को रोजमर्रा के इस्तेमाल के उपभोक्ता उत्पादों के विनिर्माण (एफएमसीजी) से जुड़ी एक कम्पनी ने विदेश में नियुक्ति के लिए 43.6 लाख रुपए का सबसे ऊंचा प्रस्ताव दिया।
प्रवक्ता ने बताया कि आईआईएम.आई के फाइनल प्लेसमेंट के दौरान संस्थान के एक विद्यार्थी को ई.व्यापार क्षेत्र की एक कम्पनी ने भारत में नियुक्ति के लिए वेतन पैकेज की 35 लाख रुपए की सबसे ऊंची पेशकश की।
प्रवक्ता के मुताबिक प्लेसमेंट प्रक्रिया के दौरान नियोक्ताओं ने आईआईएम.आई की मौजूदा पीजीपी बैच के सभी 508 प्रतिभागियों को रोजगार के प्रस्ताव दिए। इनमें आईआईएम.आई के मुम्बई परिसर के करीब 55 प्रतिभागी शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि नियोक्ताओं की ओर से आईआईएम.आई की मौजूदा पीजीपी बैच के प्रतिभागियों को औसतन 14.3 लाख रुपए के सालाना वेतन पैकेज का प्रस्ताव दिया गया। इस पाठ्यक्रम की पिछली बैच के विद्यार्थियों को नियोक्ताओं ने औसतन 12.13 लाख रुपए के सालाना पैकेज की पेशकश की थी।
आईआईएम.आई के प्रवक्ता ने बताया कि आईआईएम.आई में इस साल पढ़ाई पूरी करने वाले विद्यार्थियों को रोजगार देने में देश-विदेश की 130 कंपनियों ने दिलचस्पी दिखाई। इनमें से 42 नियोक्ता ऐसे थे, जिन्होंने पहली बार संस्थान की सीढ़ियां चढ़कर इन विद्यार्थियों का प्रबंधन के अलग-अलग पदों के लिए चयन किया।
आईआईएम.आई की वर्ष 2013-15 बैच के विद्यार्थियों को नौकरी के सबसे ज्यादा 26 प्रतिशत प्रस्ताव फाइनेंस के क्षेत्र में मिले। इस बैच के 24 प्रतिशत विद्यार्थियों को सेल्स और मार्केटिंग के प्रबंधकीय पदों के लिए रोजगार की पेशकश की गई, जबकि 23 फीसद प्रतिभागियों को कंसल्टिंग के क्षेत्र में नौकरी के प्रस्ताव दिए गए।
आईआईएम.आई की मौजूदा पीजीपी बैच के विद्यार्थियों को सामान्य प्रबंधन के क्षेत्र में 11 प्रतिशत, सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में 9 प्रतिशत और ऑपरेशन्स (परिचालन) तथा मानव संसाधन के क्षेत्र में सात प्रतिशत रोजगार के प्रस्ताव मिले।
आईआईएम.आई के पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम की वर्ष 2012-14 बैच के फाइनल प्लेसमेंट के दौरान सबसे ऊंचा पैकेज 32 लाख रुपए का था। नौकरी की यह पेशकश भारत में नियुक्ति के लिए की गई थी।