आईआईटी मुंबई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आईआईटी क्लास में एक आवारा पशु क्लास रूम में टहलता हुआ दिखाई दे रहा है।
सोशल मीडिया पर इस वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि यह मवेशी क्लास में उस समय घुसा था, जब यहां एक प्रोफेसर स्टू़डेंट्स को पढ़ा रहे थे। लेक्चर के बीच क्लास में घुसे मवेशी को देखकर सभी छात्र और टीचर परेशान हो गए। कुछ छात्रों ने जानवर के इधर-उधर घूमने पर अपनी सीट भी छोड़ दी। हालांकि बाद में किसी तरह मवेशी को क्लास से बाहर किया गया।
इससे पहले भी सोशल मीडिया पर आईआईटी, बॉम्बे के छात्र अक्षय पाल के 2 सांडों के हमले में घायल होने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था। इस वीडियो में मोबाइल पर बात कर रहा एक स्टूडेंट सांडों के एक बेकाबू समूह की चपेट में आकर घायल होते हुए दिखा था।