Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अवैध क्रेशर पर हंगामा, खान राज्यमंत्री नहीं दे पाए जवाब

Advertiesment
हमें फॉलो करें अवैध क्रेशर पर हंगामा, खान राज्यमंत्री नहीं दे पाए जवाब
जयपुर , गुरुवार, 16 मार्च 2017 (14:22 IST)
जयपुर। राजस्थान विधानसभा में वैर विधानसभा क्षेत्र में अवैध क्रेशर के संबंध में पूछे गए प्रश्न पर खान राज्यमंत्री सुरेन्द्रपाल सिंह के जवाब से असंतुष्ट वैर से विधायक भजनलाल जाटव ने अध्यक्ष से सही जवाब दिलवाने का अनुरोध किया। इस मुद्दे पर विधानसभा में कुछ देर तक शोर-शराबा होता रहा।
 
खान राज्यमंत्री सुरेन्द्र पाल सिंह ने जाटव के मूल प्रश्न के जवाब में बताया कि वैर में 5 क्रेशर पट्टे जारी किए गए हैं। प्रश्नकर्ता ने इससे असंतुष्ट होते हुए कहा कि मंत्री गलत जवाब दे रहे हैं।

जाटव ने कहा कि वैर में 150 से अधिक क्रेशर अवैध रूप से अधिकारियों की मिलीभगत से चल रहे हैं। अवैध क्रेशर से किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं, लोग बीमारियों से मर रहे हैं।
 
खान राज्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में 2,154 क्रेशर के पट्टे दिए गए हैं इनमें से 34 क्रेशर पट्टे वैर में जारी किए गए हैं। जाटव अध्यक्ष से सरकार से मूल प्रश्न का सही जवाब दिलवाने की मांग करते रहे। प्रश्नकाल समाप्त होने के साथ ही यह मुद्दा भी समाप्त हो गया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों ने गौतम अडानी से की यह अपील...