नोएडा। विवाहेत्तर संबंध होने के शक के चलते एक आदमी ने कथित रूप से अपनी पत्नी की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। यह घटना यहां के भांगेल क्षेत्र की है।
पुलिस उपाधीक्षक राज कुमार मिश्रा ने बताया कि बृजेश मिश्रा ने शुक्रवार रात अपनी पत्नी अंजलि की छुरा घोंपकर हत्या कर दी थी।
उसके पड़ोसियों द्वारा पुलिस को शिकायत करने के बाद उसने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर अपना गुनाह कबूल लिया।
बृजेश अंजलि का दूसरा पति था और उनकी शादी 4 साल पहले हुई थी। उनका ढाई साल का एक बेटा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच कर रही है। (भाषा)