Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अंडकोष को दबोचना हत्या का प्रयास नहीं, कर्नाटक हाईकोर्ट का बड़ा फैसला

हमें फॉलो करें अंडकोष को दबोचना हत्या का प्रयास नहीं, कर्नाटक हाईकोर्ट का बड़ा फैसला
, सोमवार, 26 जून 2023 (16:30 IST)
बेंगलुरु। कर्नाटक उच्च न्यायालय ने कहा है कि झगड़े के दौरान किसी अन्य व्यक्ति के अंडकोष को दबोचने को हत्या का प्रयास नहीं कहा जा सकता है। उच्च न्यायालय का यह निर्णय निचली अदालत के उस आदेश से भिन्न है जिसने 38 वर्षीय आरोपी व्यक्ति को गंभीर चोट पहुंचाने का दोषी ठहराया था। अदालत ने दोषी को निचली अदालत द्वारा दी गई 7 साल कैद की सजा कम करके 3 साल कर दी।
 
अदालत ने अपने फैसले में कहा कि आरोपी का पीड़ित की हत्या करने का कोई इरादा नहीं था और पीड़ित को चोट झगड़े के दौरान लगी थी। उच्च न्यायालय ने कहा कि आरोपी और शिकायतकर्ता के बीच मौके पर झगड़ा हुआ था। उस झगड़े के दौरान आरोपी ने शिकायतकर्ता का अंडकोष दबोचने का चयन किया इसलिए यह नहीं कहा जा सकता है कि आरोपी हत्या करने के इरादे से या तैयारी के साथ आया था। अगर उसने (आरोपी ने) हत्या की तैयारी की होती या हत्या का प्रयास किया होता तो वह इसके लिए अपने साथ कुछ घातक हथियार ला सकता था। अदालत ने कहा कि आरोपी ने पीड़ित को गंभीर चोट पहुंचाई है और इसके कारण पीड़ित की मृत्यु हो सकती थी, लेकिन आरोपी का इरादा ऐसा कतई नहीं था।
 
न्यायमूर्ति के. नटराजन ने अपने हालिया फैसले में कहा है कि यद्यपि आरोपी ने शरीर के महत्वपूर्ण अंग अंडकोष को दबोचने का निर्णय लिया, जो मौत का कारण बन सकता है। (इस घटना के बाद) घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी सर्जरी भी की गई और अंडकोष को हटा दिया गया, जो एक गंभीर जख्म है इसलिए मेरी नजर में यह नहीं कहा जा सकता कि आरोपी ने कुत्सित इरादे या तैयारी के साथ हत्या का प्रयास किया था। आरोपी द्वारा पहुंचाई गई चोट भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 324 के तहत अपराध की श्रेणी में आएगी, जो शरीर के महत्वपूर्ण गुप्तांग को चोट पहुंचाने से संबंधित है।
 
पीड़ित ओंकारप्पा की शिकायत में कहा गया है कि वह और अन्य लोग गांव के मेले के दौरान नरसिंहस्वामी जुलूस के सामने नृत्य कर रहे थे, तभी आरोपी परमेश्वरप्पा मोटरसाइकल से वहां आया और झगड़ा करने लगा। इसके बाद हुई लड़ाई के दौरान परमेश्वरप्पा ने ओंकारप्पा के अंडकोष को दबोच लिया जिससे उसे गंभीर चोट आई। पुलिस पूछताछ और सुनवाई के बाद आरोपी को दोषी ठहराया गया और सजा सुनाई गई।
 
चिक्कमगलुरु जिले के मुगलिकटे गांव के निवासी परमेश्वरप्पा ने चिक्कमगलुरु में निचली अदालत की सजा को चुनौती देते हुए उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। यह घटना 2010 की है। निचली अदालत ने 2012 में परमेश्वरप्पा को दोषी ठहराया थ, जिसके खिलाफ दायर की गई अपील का उच्च न्यायालय द्वारा निपटारा कर दिया गया।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बंदरों से फसल बचाने के लिए UP में 'भालू' बन रहे हैं किसान