Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राजस्थान : 14 लाख रुपए से भरा ATM उखाड़कर ले गए बदमाश

Advertiesment
हमें फॉलो करें राजस्थान : 14 लाख रुपए से भरा ATM उखाड़कर ले गए बदमाश
, रविवार, 30 अक्टूबर 2022 (14:32 IST)
जयपुर। राजस्थान में जयपुर ग्रामीण के कोटपुतली थाना क्षेत्र में चार-पांच नकाबपोश बदमाश रविवार तड़के एक बैंक के लगभग 14 लाख रुपए के नोटों से भरे एटीएम को उखाड़कर अपने साथ ले गए। सीसीटीवी फुटेज के जरिए वाहन और बदमाशों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

पुलिस उपनिरीक्षक रविंद्र ने बताया कि जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर मुख्य बाजार में लगे बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) के एटीएम को बदमाशों ने गैस कटर से काटकर अपने वाहन में रखा और घटनास्थल से फरार हो गए।

उपनिरीक्षक के मुताबिक, बैंक प्रबंधन की ओर से इस संबंध में दर्ज शिकायत में कहा गया है कि एटीएम में लगभग 14 लाख रुपए के नोट भरे हुए थे। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के जरिए वाहन और बदमाशों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं।(भाषा)
Edited by : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Delhi Air Quality : दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में, पराली जलाए जाने से 'गंभीर' होने की आशंका