तमिलनाडु के नमक्कल जिले में एक पुजारी द्वारा महिलाओं पर कोड़े बरसाए जाने का मामला सामने आया है।यहां पुजारी उन महिलाओं पर चाबुक चलाता है जो कि काले जादू से शापित होती हैं।इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
खबरों के अनुसार, यह मामला यहां के नमक्कल जिले के नारायणीनार गांव का है। यहां 20 साल बाद हो रहे एक अनुष्ठान के दौरान काले कपड़े पहने एक पुजारी ने कई महिलाओं पर कोड़े बरसाए।अनुष्ठान के दौरान इस नजारे देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हुई थी।
वीडियो में देखा जा सकता है कि पुजारी अपना कोड़ा उठाने के लिए आगे बढ़ता है और उसी क्षण महिला श्रद्धा में हाथ जोड़ लेती है।अनुष्ठान की मान्यता यह है कि पुजारी उन महिलाओं पर प्रहार करेगा जिन पर काले जादू से शापित होने का संदेह था।
हालांकि पुजारी के महिलाओं को पीटने की वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया है।लोग इस घटना की आलोचना भी कर रहे हैं।यह उत्सव एक महीने तक चलता है।
फोटो सौजन्य : सोशल मीडिया