Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

तरनतारन में हमलावरों ने सिख ग्रंथी का पैर काटा, कटा हिस्सा नहीं हुआ बरामद

हमें फॉलो करें तरनतारन में हमलावरों ने सिख ग्रंथी का पैर काटा, कटा हिस्सा नहीं हुआ बरामद
, शुक्रवार, 31 मार्च 2023 (16:39 IST)
अमृतसर। पंजाब के तरनतारन जिले में एक सिख ग्रंथी पर धारदार हथियारों से हमला कर उसके पैर को काटकर अलग कर दिया गया, लेकिन पैर के कटे हुए हिस्से को अभी तक नहीं बरामद किया जा सका है। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने पीड़ित के परिवार के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया है।
 
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) गुरमीत चौहान ने कहा कि 32 वर्षीय सुखचैन सिंह पर बीती रात को खदूर साहिब कस्बे में हमला किया गया और हमलावर घटना के बाद भागने में सफल रहे। चौहान ने कहा कि ग्रंथी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी 2 सर्जरी की गई और अब उनकी हालत खतरे से बाहर है।
 
सुचैन सिंह बन्निया गांव स्थित एक गुरुद्वारे में ग्रंथी के रूप में कार्यरत थे। एसएसपी ने कहा कि उनके पैर को क्रूरतापूर्वक काटकर अलग कर दिया, उनके हाथों की अंगुलियों पर भी चोट के गहरे निशान हैं। बदमाशों ने पैर के जिस हिस्से को काटकर अलग किया, वह अभी तक आसपास नहीं मिला है। पुलिस ने पीड़ित के परिवार के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया है। एसएसपी ने कहा कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

PM मोदी की डिग्री का मामला, गुजरात हाईकोर्ट ने लगाया केजरीवाल पर 25000 का जुर्माना