Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

UP में दुल्‍हन ने 'मुंह दिखाई' में मांगी सड़क, सांसद ने दिया यह आश्‍वासन...

Advertiesment
हमें फॉलो करें UP में दुल्‍हन ने 'मुंह दिखाई' में मांगी सड़क, सांसद ने दिया यह आश्‍वासन...
, सोमवार, 9 मई 2022 (10:32 IST)
उत्‍तर प्रदेश में अलीगढ़ के खैर विधानसभा क्षेत्र के कसीसो गांव में एक नव विवाहिता ने मुंह दिखाई रस्म के दौरान आशीर्वाद देने आए सांसद सतीश गौतम के सामने ऐसी मांग रख दी, जिसे सुनकर कार्यक्रम में मौजूद लोग भी वाह-वाह कर उठे।

खबरों के अनुसार, रविवार को कसीसो गांव में नवीन शर्मा की नव विवाहिता पुत्रवधू बबली शर्मा को मुंह दिखाई रस्म के कार्यक्रम में जब सांसद सतीश गौतम आशीर्वाद देने पहुंचे तो दुल्हन ने गांव की सड़क बनवाने की मांग रख दी।

इतना ही नहीं दुल्‍हन की इस मांग को सांसद ने स्‍वीकार भी कर लिया और एक महीने के अंदर ही रोड बनवाने का आश्‍वासन दे दिया। दरअसल, मुंह दिखाई रस्म के दौरान सांसद से जब बबली आशीर्वाद लेने पहुंचीं तो सांसद मुंह दिखाई की रस्म में उन्‍हें शगुन देने लगे।

इस पर नवविवाहिता ने कहा कि आप मंदिर तक जाने वाले मार्ग को पक्का करवा दीजिए, हमारे लिए वही मुंह दिखाई का शगुन हो जाएगा। दुल्हन की इस अनोखी मांग को सुनकर कार्यक्रम में मौजूद लोग भी वाह-वाह कर उठे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गोली मारने की धमकी, गाली और गला घोंटकर मारपीट, सांसद आमिर लियाकत पर 31 साल छोटी पत्नी के संगीन आरोप