कोलकाता। रक्षा सेवाओं में भर्ती संबंधी केंद्र की 'अग्निपथ' योजना के विरोध में पश्चिम बंगाल में छात्रों के एक समूह ने रेल पटरियों पर प्रदर्शन किया, जिसके कारण उत्तर 24 परगना जिले में सियालदह-बनगांव मार्ग पर ट्रेन सेवाएं शुक्रवार सुबह कुछ समय के लिए बाधित रहीं।
पूर्वी रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि लगभग 50-60 छात्रों ने ठाकुरनगर स्टेशन पर सुबह सात बजकर 50 मिनट से पूर्वाह्न सवा नौ बजे तक पटरियों को बाधित रखा। उन्होंने बताया कि ट्रेन सेवाएं अब सामान्य हैं।
जियाघाट पुलिस थाने के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने केंद्र की 'अग्निपथ' योजना के खिलाफ थाने में एक घंटे से अधिक समय तक प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं केंद्रीय जहाजरानी राज्यमंत्री शांतनु ठाकुर के आवास की ओर मार्च करने का भी प्रयास किया।
गौरतलब है कि अग्निपथ योजना के खिलाफ देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन हो रहे हैं। इस नई योजना के तहत थलसेना, नौसेना और वायुसेना में सैनिकों की भर्ती चार साल के लिए संविदा आधार पर की जाएगी और इन्हें अग्निवीर नाम दिया जाएगा।(भाषा)
फोटो सौजन्य : सोशल मीडिया