Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारतीय सेना ने LOC पर 13 घुसपैठियों को मार गिराया, 5 दिनों से चल रहा था ‘मिनी युद्ध’

Advertiesment
हमें फॉलो करें भारतीय सेना ने LOC पर 13 घुसपैठियों को मार गिराया, 5 दिनों से चल रहा था ‘मिनी युद्ध’

सुरेश एस डुग्गर

, सोमवार, 1 जून 2020 (20:13 IST)
जम्मू। भारतीय सेना के जवानों ने पाकिस्तान से सटी एलओसी पर 13 घुसपैठियों को मार गिराया है। इन सभी को पिछले 5 दिनों से चल रहे ‘मिनी युद्ध’ के दौरान मार गिराया गया और उनके कब्जे से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है। सेना ने फिलहाल तीन घुसपैठियों के मारे जाने की पुष्टि करते हुए कहा है कि इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।
 
सूत्रों के मुताबिक, पुंछ के नौशहरा और मेंढर सेक्टरों में घुस आए आतंकियों के एक बड़े दल से मई 28 से ही मुठभेड़ जारी थी और आज सुबह नौशहरा में तीन घुसपैठियों के शव मिल चुके थे। देर शाम को मेंढर से भी 10 घुसपैठियों के शव मिले थे परन्तु सेना ने अधिक विवरण देने से इनकार कर दिया था। सेना का कहना है कि अभी ऑपरेशन जारी है।
 
परन्तु रक्षा सूत्रों के मुताबिक, 15 से 20 घुसपैठियों का एक दल भारी हथियारों के साथ 27 और 28 मई की रात को एलओसी को क्रास कर इस ओर आ गया था और उनकी घुसपैठ के प्रति जानकारी मिलते ही उनके खिलाफ अभियान छेड़ा गया था।
 
एक अधिकारी के बकौल, आतंकी भारी हथियारों से लैस थे और उन्हें पाक सेना भी कवर फायर दिया था, जिस कारण यह अभियान 5दिनों तक खिंच गया। अधिकारी इसे मुठभेड़ के स्थान पर ‘मिनी जंग’ का नाम देते हुए कहते थे कि फिलहाल 5 से 7 घुसपैठियों की तलाश जारी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिल्ली की सीमाएं एक सप्ताह तक रहेंगी बंद : अरविंद केजरीवाल