मुंबई में भारी बारिश ने लोगों की परेशानियों को बढ़ा दिया है। अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। लोगों को बारिश की परेशानी से बचाने के लिए भारतीय नौसेना के जवान भी मैदान में आ गए हैं।
बीएमसी की मांग पर नेवी कुर्ला इलाके में फंसे लोगों को निकालने में सहायता कर रही है। आईएनएस तानाजी और संगठन की टीमें जांबाजी के साथ बारिश में फंसे लोगों की सहायता कर रही हैं।
लगभग 1 हजार लोगों को एनडीआरएफ ने सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस दो दिन बाद बीएमसी के दफ्तर पहुंचे हैं।
नौसेना की गोताखोर टीमें भी इसमें शामिल हैं। आईएनएस के साथ ही एनडीआरएफ की टीमें जलभराव वाले क्षेत्रों में लोगों को लाइफ जैकेट और जीवनरक्षा के उपकरण दे रही हैं।