हजारीबाग (झारखंड)। रेलवे को देश की आर्थिक संवृद्धि की रीढ़ बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश के प्रत्येक शहर को रेल संपर्क से जोड़ने का केंद्र का प्रयास है।
मोदी ने यहां कहा, ‘रेलवे देश की संवृद्धि की रीढ़ है और इसके विकास के लिए सरकार ने इसे विकसित करने की योजना बनाई है और प्रत्येक शहर को रेल संपर्क से जोड़ने की उसकी इच्छा है।’
हजारीबाग शहर रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करते हुए और हजारीबाग-कोडरमा डीएमयू को हरी झंडी दिखाते हुए मोदी ने एक जनसभा में कहा कि रेलवे आर्थिक संवृद्धि और देश के विकास दोनों में उल्लेखनीय भूमिका निभाती है।
मोदी ने कहा कि झारखंड खनिज संसाधनों के मामले में समृद्ध है और समूचे झारखंड में रेलवे नेटवर्क रेल के जरिए इन खनिजों की ढुलाई में मददगार साबित हो सकता है। गौरतलब है कि रेलवे के इतिहास में हजारीबाग में पहली बार कोई ट्रेन दिखी है। इसे हरी झंडी दिखाने का सौभाग्य मोदी को प्राप्त हुआ।
केंद्र ने झारखंड सरकार के साथ छह बड़ी रेल परियोजनाओं को पूरा करने के लिए नए एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। इनमें कोडरमा-हजारीबाग रांची रेल परियोजना भी शामिल है। इन परियोजनाओं को मार्च 2017 तक पूरा किया जाएगा और केंद्र और राज्य 50-50 फीसदी धन प्रदान करेंगे।
झारखंड और ऑस्ट्रेलिया के पास समान तरह का प्राकृतिक संसाधन होने के लिए दोनों के बीच तुलना करते हुए उन्होंने कहा कि जब झारखंड के प्राकृतिक संसाधनों का सही तरीके से उपयोग होगा तो राज्य देश में सर्वाधिक विकसित बन जाएगा।
मोदी ने कहा, ‘हम ताजा और आधुनिक प्रौद्योगिकी विकसित करने जा रहे हैं और ट्रेन के द्वारा यात्रियों को सभी सुविधाएं प्रदान करेंगे। रेलवे के आधुनिकीकरण के जरिए हम बेरोजगारों के लिए रोजगार के और अवसर खोलना चाहते हैं।’
पूर्व मध्य रेलवे के 79 किलोमीटर लंबे हजारीबाग-कोडरमा रेल मार्ग के लिए जमीन प्रदान करने के लिए किसानों का शुक्रिया अदा करते हुए उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा की तारीफ की, जिन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के समय से ही इसके लिए गंभीर प्रयास किए।
उधर, रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कोडरमा-हजारीबाग-बड़कागांव-रांची रेलवे लाइन के दूसरे चरण को जल्द से जल्द पूरा करने का आज आश्वासन दिया।
प्रभु ने कहा कि 60 किलोमीटर लंबे रेलखंड का अगला चरण शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा और हजारीबाद एक साल के भीतर प्रदेश की राजधानी रांची से रेल के जरिए जुड़ जाएगा। उन्होंने यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 79.7 किलोमीटर लंबे हजारीबाग-कोडरमा खंड पर डीएमयू ट्रेन को हरी झंडी दिखाने से पहले कही। (भाषा)