Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हवाई अड्डे पर खड़े विमान के वॉशरूम में मिला 1.15 करोड़ का लावारिस सोना

हमें फॉलो करें हवाई अड्डे पर खड़े विमान के वॉशरूम में मिला 1.15 करोड़ का लावारिस सोना
, बुधवार, 16 मई 2018 (00:19 IST)
इंदौर। राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने स्थानीय देवी अहिल्याबाई हवाई अड्डे पर खड़े एक विमान के वॉशरूम से सोने की 30 सिल्लियां लावारिस हालत में बरामद की हैं। तस्करी के जरिए लाई गई धातु की 3.5 किलोग्राम वजनी खेप की कीमत लगभग 1.15 करोड़ रुपए आंकी जा रही है।

हवाई अड्डे के एक आला अधिकारी ने आज बताया कि अवैध सोने की यह खेप जेट एयरवेज की उड़ान (9 डब्ल्यू 793) के कल रात 11 बजे के आस-पास दिल्ली से इंदौर पहुंचने के बाद विमान के वॉशरूम से बरामद की गई। उन्होंने बताया कि इंदौर पहुंचने के बाद विमान से सभी यात्री नीचे उतर चुके थे और एयरलाइन के सुरक्षा अ​धिकारी इसकी नियमित जांच कर रहे थे।

तभी एक कर्मचारी ने ​विमान के वॉशरूम में सोने की सिल्लियां देखीं। इसके बाद डीआरआई के अधिकारियों को मामले की सूचना दी गई जिन्होंने मौके पर पहुंचकर इस खेप को जब्त किया। डीआरइआई के एक अधिकारी ने बताया कि वजन कराने पर 30 सिल्लियों का कुल वजन 3.5 किलोग्राम के आसपास निकला। मामले की विस्तृत जांच जारी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शशांक मनोहर दूसरे कार्यकाल के लिए आईसीसी के स्‍वतंत्र चेयरमैन चुने गए