Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इंदौर में IPL मैच आज, शहर में लगा भारी जाम

Advertiesment
हमें फॉलो करें indore ipl match ticket
, शनिवार, 8 अप्रैल 2017 (13:16 IST)
इंदौर (वेबदुनिया)। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के शनिवार को होने वाले मैच के चलते शहर में जगह-जगह जाम की स्थिति निर्मित हो गई है। खासकर होलकर स्टेडियम इलाके से लगे क्षेत्रों में स्थितियां बहुत ज्यादा खराब हैं। 
 
मैच शाम चार बजे से शुरू होने वाला है, लेकिन दोपहर 12 बजे से ही स्टेडियम के आसपास वाले इलाके पलासिया, एबी रोड, एमजी रोड रेसकोर्स रोड आदि स्थानों पर जाम की स्थिति निर्मित हो गई। कई जगह वाहन गुत्थमगुत्था हो गए। जहां पुलिस वाले लगे हैं, वहां तो फिर वे स्थिति को संभालने की कोशिश करते दिखे, लेकिन जहां पुलिस वाले नहीं थे वहां स्थितियां ज्यादा खराब हैं। जगह-जगह वाहनों की लंबी लंबी कतारें दिखाई दे रही हैं। 
 
इन हालात के मद्देनजर लोगों को बहुत ज्यादा मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। उल्लेखनीय है कि शनिवार शाम चार बजे से किंग्स इलेवन पंजाब और राइजिंग पुणे सुपर जॉइंट्‍स के बीच आईपीएल का मुकाबला होने जा रहा है। मैच के चलते लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। लोग समय से काफी पहले ही स्टेडियम के आसपास जमा होने लगे हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

खाद्य मंत्री धुर्वे के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला