Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इंदौर की पहचान राजबाड़े का एक हिस्सा गिरा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Indore Rajbadha
इंदौर , सोमवार, 4 जुलाई 2016 (14:43 IST)
इंदौर की धरोहर और पहचान राजबाड़ा जर्जर हो गया है। रविवार को हुई तेज बारिश में इसका एक हिस्सा ढह गया। दरअसल, पर्याप्त रखरखाव के अभाव में राजबाड़ा इस स्थिति में पहुंच गया है। 
 
रविवार की बारिश में राजबाड़ा की बाहरी दीवार के अंदर की तरफ के एक हिस्से का छज्जा गिर गया और नीचे बने कमरे भी गिरने की स्थिति में आ चुके हैं। गौरतलब है कि बारिश बहुत ज्यादा नहीं थी, इसके बावजूद राजबाड़े का यह हिस्सा धराशायी हो गया। यदि पिछले साल जैसी एक साथ चार-पांच इंच बारिश हो गई तो स्थिति और ज्यादा खराब हो सकती थी। 
 
webdunia
मुख्य द्वार से घुसते ही दाहिनी तरफ के हिस्से में झुक रहे पिलर और जर्जर कमरे यहां के रखरखाव और व्यवस्था की पोल खोलते नजर आ रहे हैं। यह स्थिति राजवाड़ा के लिए खतरनाक है। 
 
राजबाड़ा को राज्य शासन ने संरक्षित स्मारक घोषित कर रखा है। यह ए कैटेगरी में आता है। इसके 200 मीटर के दायरे में किसी तरह की तोडफ़ोड़ या निर्माण कार्य पर प्रतिबंध है। इसके बावजूद राजबाड़े की दीवार से सटकर ही गुमटियां लगी हैं। एक तरफ की गुमटियां हटाई गईं, मगर दूसरी तरफ अब भी जमी हैं। आसपास निर्माण भी धड़ल्ले से हो रहा है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सऊदी अरब में अमेरिकी राजनयिक स्थल के निकट आत्मघाती हमला