Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

pune car accident: आरोपी नाबालिग के पिता को ले जा रहे पुलिस वाहन पर फेंकी स्याही

हमें फॉलो करें pune accident

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 22 मई 2024 (17:16 IST)
pune car accident: पुणे में तेज रफ्तार लग्जरी कार से 2 सॉफ्टवेयर इंजीनियरों (software engineers) को कुचलने के आरोपी 17 वर्षीय लड़के के पिता को एक स्थानीय अदालत ले जा रहे पुलिस वाहन पर कुछ लोगों ने स्याही फेंकने का कथित प्रयास किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

 
अधिकारी ने बताया कि घटना करीब 2.30 बजे उस समय हुई, जब नाबालिग के पिता को यहां शिवाजी नगर इलाके में स्थित अदालत परिसर में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश के समक्ष पेश करने के लिए लाया जा रहा था। नाबालिग के पिता को महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर शहर से हिरासत में लेने के बाद मंगलवार शाम को गिरफ्तार कर लिया गया था।
 
पोर्शे कार कथित तौर पर नाबालिग चला रहा था : पुलिस ने बताया कि पोर्शे कार कथित तौर पर नाबालिग चला रहा था और जैसा कि पुलिस ने दावा किया कि दुर्घटना के वक्त वह नशे में था। पुलिस के मुताबिक कार ने रविवार तड़के पुणे शहर के कल्याणी नगर इलाके में मोटरसाइकल सवार 2 सॉफ्टवेयर इंजीनियरों को बुरी तरह से टक्कर मारी थी।

 
पुणे पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच के मुताबिक किसी संगठन से जुड़े 4 से 5 लोगों ने नाबालिग के पिता को ले जा रहे पुलिस वाहन पर स्याही फेंकने का प्रयास किया। कार दुर्घटना में अनीश अवधिया और अश्विनी कोष्टा की मौत हो गई थी और दोनों 24 वर्षीय आईटी पेशेवर मध्यप्रदेश के रहने वाले थे और पुणे में काम कर रहे थे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मांएं क्‍यों कर रहीं हत्‍याएं, अब नागपुर में मां ने की 3 साल की बेटी की हत्‍या, शव सड़क पर लेकर घूमती रही