Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मासूम के दरिंदे को हाथ-पैर काटकर फांसी पर लटकाया जाए, कैबिनेट मंत्री इमरती देवी की मांग

Advertiesment
हमें फॉलो करें मासूम के दरिंदे को हाथ-पैर काटकर फांसी पर लटकाया जाए, कैबिनेट मंत्री इमरती देवी की मांग

विशेष प्रतिनिधि

, बुधवार, 12 जून 2019 (14:01 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में मासूमों के साथ बढ़ती रेप की घटनाओं के बाद अब आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग तेज हो गई है। इस बीच कमलनाथ सरकार में  महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने भोपाल में रेप पीड़िता के परिजनों से मुलाकात कर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
 
इस दौरान इमरती देवी ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हुए कहा कि पुलिस को हर मामले में गंभीरता से काम करना चाहिए। इसके साथ ही इमरती देवी ने दोषियों को सख्त सजा देने की मांग करते हुए कहा कि इस तरह के आरोपियों को जिस स्थान पर घटना हुई, उसी के मोहल्ले में हाथ-पैर काटकर फांसी की सजा दी जानी चाहिए।
 
आपको बता दें कि भोपाल के कमलानगर थाना इलाके में रविवार को 9  साल की मासूम की उसके ही पड़ोसी ने दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी थी, जिसको लेकर पूरे प्रदेश की जनता में रोष है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चक्रवाती तूफान 'वायु' से उत्तर भारत में सूखे का खतरा, मौसम विभाग ने जताई आशंका