Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शर्मनाक! बीमा राशि के लालच में ले ली मां की जान

Advertiesment
हमें फॉलो करें Insurance sum
बांदा , शुक्रवार, 5 मई 2017 (12:21 IST)
बांदा। उत्तरप्रदेश में बांदा जिले के तिंदवारी क्षेत्र में बीमा की धनराशि हड़पने के लालच में दो लोगों ने कार से कुचलकर अपनी मां की हत्या कर उसे दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की।
 
पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्र ने शुक्रवार को यहां बताया कि फतेहपुर जिले के बिंदकी थाना क्षेत्र के ठिठौरा गांव निवासी अमर सिंह और उसके सगे भाई राहुल सिंह ने गुरुवार को अपनी मां गुड्डो देवी (46) की तिंदवारी थाना के बेंदाघाट पुलिस चौकी से कुछ दूर पहले कार से कुचलकर हत्या दी और थाने में अज्ञात वाहन से दुर्घटना का मामला दर्ज करा दिया।
 
उन्होंने बताया कि अमर और राहुल के चचेरे भाई अक्षय प्रताप ने कार में लगे खून और गुड्डो के फंसे हुए कपड़ों के टुकड़े देखकर संदेह जताया तो दोनों भाइयों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। इस दौरान दोनों ने अपना अपराध कबूल कर लिया।
 
मिश्र के मुताबिक अमर और राहुल ने पूछताछ में बताया है कि उनकी मां गुड्डो देवी के नाम पर 15 दिन पहले 2 बीमा पॉलिसी ली गई थीं जिनमें वे दोनों भाई ‘नॉमिनी’ हैं। बीमा राशि के लालच में अमर गुरुवार को अपनी मां को मोटरसाइकिल से चित्रकूट ले गया और साजिश के तहत वापस आते समय राहुल ने कार से बेंदाघाट के पास मोटरसाइकल को टक्कर मारकर गुड्डो देवी को कुचल दिया।
 
उन्होंने बताया कि तिंदवारी पुलिस ने अमर की तहरीर पर अज्ञात वाहन से दुर्घटना में मौत का मामला दर्ज किया था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तीन तलाक देने पर शौहर की गलती मानी जाएगी