Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आईपीएल पर सट्टा लगाने वाले गिरोह का भंडाफोड़

Advertiesment
हमें फॉलो करें आईपीएल पर सट्टा लगाने वाले गिरोह का भंडाफोड़
, बुधवार, 10 मई 2017 (18:53 IST)
गाजियाबाद। क्राइम ब्रांच ने आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाने वाले गिरोह का पदार्फाश कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों का जाल देशभर में फैला है और वह साहिबाबाद के फ्लैट से इस धंधे को संचालित कर रहे थे।
 
पुलिस ने मौके से 15 मोबाइल फोन, लैपटॉप, वाईफाई मॉडम, 12 हजार रुपए, एलसीडी, कैलकुलेटर समेत अन्य सामान बरामद किया है। पकड़े गए आरोपी कई बड़े बुकी से जुड़े हैं, जो सट्टे के इस पूरे नेटवर्क को संचालित कर रहा है। पुलिस उसे तलाशने के प्रयास में जुटी है।
 
छापे के दौरान आरोपी सोमवार को चल रहे मुंबई बनाम हैदराबाद मैच पर सट्टा खेल रहे थे। पूछताछ में पता चला है कि मुख्य आरोपी बुकी ने एक ब्रॉडकास्ट लाइन के माध्यम से एनसीआर के कई ग्राहकों को ग्रुप पर जोड़ा हुआ है, इसके माध्यम से मैचों पर सट्टा लगाया जाता है।
 
एसपी सिटी आकाश तोमर व एएसपी अनूप कुमार ने मंगलवार को प्रेसवार्ता में बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान दिलशाद कॉलोनी निवासी विपिन, नोएडा सेक्टर 20 निवासी अशोक, दिलशाद कॉलोनी निवासी पारस नारंग, बागपत बड़ौत निवासी अंशुल जैन व शामली मोहल्ला रेलपार निवासी अमनीश मित्तल के रूप में हुई है।
 
पारस व विपिन स्थानीय स्तर पर सट्टे का कारोबार चलाते हैं जबकि बाकी तीनों सदस्य इनके यहां कर्मचारी हैं। मुख्य आरोपी पारस डीयू से ग्रेजुएशन कर चुका है। इनके द्वारा ग्रुप में सदस्यों को जोड़ा जा रहा था और आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाया जा रहा था। एसपी सिटी ने बताया कि गिरोह में बड़ी संख्या में लोग जुड़े हुए हैं और गिरोह के तार दिल्ली, मुंबई समेत अन्य प्रदेशों से जुड़े हुए हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्रिस गेल का विभिन्न व्यवसायों में निवेश