Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ISI एजेंट गिरफ्तार, साथी एजेंटों को पहुंचाता था धन

Advertiesment
हमें फॉलो करें Regional News in Lucknow
, मंगलवार, 23 अगस्त 2016 (23:58 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) और राजस्थान सीआईडी ने मंगलवार को राजधानी लखनऊ में एक आईएसआई एजेंट को गिरफ्तार किया।
अपर पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) दलजीत सिंह चौधरी ने यहां बताया कि राज्य के गाजीपुर जिले के रहने वाले जमालुद्दीन को लखनऊ में गिरफ्तार किया गया। वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का एजेंट है और वह अपने साथी एजेंटों को धन पहुंचाता था। वह संयुक्त अरब अमीरात से धन हासिल करता था।
 
उन्होंने बताया कि जमालुद्दीन पर पिछले 27 दिसंबर को राजस्थान के पोखरण में गिरफ्तार किए गए गोरधन सिंह नाम के व्यक्ति को धन पहुंचाने का भी आरोप है। सिंह ने भारतीय सेना की गोपनीय जानकारियां आईएसआई को दी थीं।
 
चौधरी ने बताया कि जमालुद्दीन से एटीएस के साथ-साथ राजस्थान की सीआईडी तथा खुफिया एजेंसी एजेंजियां पूछताछ कर रही हैं।
 
हालांकि उन्होंने गिरफ्तार किए गए आईएसआई एजेंट के बारे में और अधिक जानकारी नहीं दी। माना जा रहा है कि एटीएस के अधिकारी इस गिरफ्तारी के सिलसिले में बुधवार को संवाददाता सम्मेलन करेंगे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

स्विस एयरलाइन को भारी पड़ा मांसाहार परोसना...