Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आयकर विभाग ने तमिलनाडु के पूर्व मुख्य सचिव के बेटे को तलब किया

हमें फॉलो करें आयकर विभाग ने तमिलनाडु के पूर्व मुख्य सचिव के बेटे को तलब किया
, शुक्रवार, 23 दिसंबर 2016 (22:44 IST)
चेन्नई। आयकर विभाग ने तमिलनाडु के पूर्व मुख्य सचिव पी रामा मोहन राव के बेटे विवेक को पेश होने के लिए समन जारी किया। विवेक, उनके पिता और पारिवारिक सदस्यों के आवासों और कार्यालय परिसरों पर पिछले दो दिन से जारी विभाग की कार्रवाई सुबह समाप्त हुई। छापे की कार्रवाई के दौरान लगभग 17 करोड़ रुपए की बेहिसाबी राशि बरामद की गई थी।
विभाग ने विवेक को शाम को पेश होने के लिए कहा है और छापे के दौरान बरामद की गई नकदी और आभूषणों के संबंध में स्पष्टीकरण देने के लिए कहा है। सूत्रों ने बताया कि विवेक ने स्वीकार किया है कि कुल बेहिसाबी आय लगभग 17 करोड़ रुपए की है। श्री राव और उनके बेटे विवेक पपीशेट्टी और परिवार के अन्य सदस्यों के आवासों पर छापे की कार्रवाई एक साथ की गई। बरामद राशि में से 30 लाख रुपए के नए नोट और पांच किलोग्राम सोना भी बरामद किया गया है। 
 
इसके अलावा शहर के तिरूवनमेइयुर में विवेक के आवास पर कई आपत्तिजनक दस्तावेज और 'अघोषित आय' के पांच करोड़ रुपए बरामद किए गए। छापे की कार्रवाई आंध्रप्रदेश के चित्तूर समेत 13 स्थानों और बेंगलुरू में की गई थी। छापे पूर्व मुख्य सचिव के कारोबारी जे. शेखर रेड्डी, श्री निवासुलु और प्रेम कुमार के साथ संबंधों को देखते हुए डाले गए। आयकर विभाग ने इन तीनों के यहां हाल ही में मारे गए छापों में 96 करोड़ रुपए के पांच सौ और एक हजार के पुराने नोट, 34 करोड़ रुपए के नई मुद्रा और 177 किलोग्राम सोना जब्त किया था। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पुलिस ने हार्दिक पटेल को हवाई अड्डे से वापस उदयपुर भेजा