Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

तमिलनाडु के मुख्य सचिव के घर आयकर विभाग का छापा

हमें फॉलो करें तमिलनाडु के मुख्य सचिव के घर आयकर विभाग का छापा
चेन्नई , बुधवार, 21 दिसंबर 2016 (11:17 IST)
चेन्नई। आयकर विभाग ने तमिलनाडु के प्रमुख सचिव राममोहन राव के अन्ना नगर स्थित घर पर बुधवार सुबह छापा मारा जो अभी भी जारी है। हालांकि, आयकर विभाग के इस छापे में अभी तक किसी बड़ी रकम के मिलने की जानकारी सामने नहीं आई है।
 


आयकर विभाग के अधिकारियों ने राव के आवास, उनके बेटे के घर, कार्यालय और उनके रिश्तेदारों समेत दस स्थानों पर सुबह छह बजे छापे मारे। सूत्रों ने बताया कि पुख्ता सबूतों के आधार पर राव के आवास पर छापा मारा गया तथा इस दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

तमिलनाडु के सबसे बड़े अफसर प्रमुख सचिव राममोहन राव के यहां आयकर विभाग की दो टीमें छापे की कार्रवाई को अंजाम दे रही हैं। 
 
सूत्रों के मुताबिक, इन छापों का कनेक्शन बिजनेसमैन शेखर रेड्डी के यहां पड़े छापों से जोड़ा जा रहा है। उल्लेखनीय है कि शेखर रेड्डी के यहां छापे में 127 किलो सोना और 166 करोड़ रुपए का कालाधन जब्त किया गया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इस कुर्दिश युवती से डरते हैं आईएस आतंकी, सिर पर रखा 7 करोड़ का इनाम