Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जालना में रेड के दौरान IT को मिला खजाना, 58 करोड़ नकद और 32 किलो सोना जब्त

Advertiesment
हमें फॉलो करें जालना में रेड के दौरान IT को मिला खजाना, 58 करोड़ नकद और 32 किलो सोना जब्त
, गुरुवार, 11 अगस्त 2022 (11:59 IST)
जालना। महाराष्‍ट्र के जालना में आयकर विभाग ने यहां एक इस्पात निर्माण कारखाने में छापेमारी कर 390 करोड़ रुपए की बेहिसाब संपत्ति जब्त की है। छापे के दौरान 58 करोड़ नकद और 32 किलो सोना जब्त किया है।
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आयकर विभाग के 260 अधिकारियों ने जालना में छापेमारी कर 58 करोड़ रुपए नकद, 32 किलो सोने के आभूषण और हीरे भी जब्त किए गए हैं। साथ ही छापेमारी के दौरान 300 करोड़ रुपए की संपत्ति के दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं। यह कार्रवाई 1 अगस्त से 8 अगस्त तक चली।
 
फैक्ट्री में कैश देख आयकर विभाग के अधिकारी भी हैरान रह गए। 28 करोड़ रुपए कैश फार्महाउस से मिले हैं। जब की 30 करोड़ रुपए बैंक लॉकर से मिले हैं। कैश को गिनने में आयकर विभाग को 13 घंटे लग गए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एलन मस्क ने क्यों बेच दिए टेस्ला में अपने 80 लाख शेयर?