चेन्नई। अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (एआईएडीएमके) प्रमुख जे. जयललिता को आय से अधिक संपत्ति मामले में जेल भेजे जाने से आहत होकर खुद को आग लगाने वाले पार्टी कार्यकर्ता वेंकटेशन की रविवार को सुबह मौत हो गई।
पुलिस ने बातया कि एआईएडीएम के कार्यकर्ता वेंकटेशन (45) के. वीरुगंबकम में स्वयं को आग लगा ली थी। 80 प्रतिशत जली हालत में उसे शनिवार को कल्पाउक मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां रविवार को उसकी मौत हो गई।
बताया जाता है कि पार्टी नेता को जेल भेजे जाने से वह काफी नाराज था। (वार्ता)