जयपुर। राजस्थान के जयपुर सहित कई हिस्सों में पिछले 2 दिन से चल रही भयंकर लू से बुधवार को लोगों को धूलभरी आंधी के बाद हुई झमाझम बारिश से राहत मिली।
गुलाबी नगरी में अचानक मौसम में आए बदलाव और फिर तेज बारिश ने कार्यालय और अपने संस्थानों के लिए निकले लोगों को रास्ते में ही भिगो दिया। मौसम विभाग के अनुसार जयपुर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई है। बारिश से दिन के तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है।
जयपुर में तेज अंधड़ के बाद हुई बारिश से लोगों को जहां पसीने-पसीने कर देने वाली गर्मी से राहत मिली है, वहीं अपने दफ्तर और अन्य घरों से निकले लोगों को सड़क किनारे अपनी गाड़ियों को खड़ा कर पेड़ों के नीचे और छायादार स्थानों पर शरण लेनी पड़ी, विशेषकर दुपहिया वाहन चालकों को। (भाषा)