Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जयपुर गैंगरेप की कहानी में नया मोड़

Advertiesment
हमें फॉलो करें जयपुर गैंगरेप की कहानी में नया मोड़
जयपुर , गुरुवार, 12 जनवरी 2017 (13:58 IST)
राजस्थान पुलिस ने राजधानी जयपुर में युवती के साथ हुए कथित गैंगरेप प्रकरण का खुलासा करते हुए इस पूरे प्रकरण को झूठा बताते हुए दावा किया कि युवती स्वच्छा से अपने दोस्त के साथ गई थी। 
उपपुलिस आयुक्त अशोक गुप्ता ने गुरुवार को बताया कि इस सनसनीखेज प्रकरण का खुलासा युवती के मोबाइल कॉल डिटेल से मिली जानकारी के आधार पर हुआ है। उन्होंने बताया कि गैंगरेप का प्रकरण दर्ज कराने वाली पीड़िता ने भी इस बात को स्वीकार कर लिया है कि उसके द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट झूठी थी। 
 
उन्होंने बताया कि युवती स्वेच्छा से अपने दोस्त के साथ उसके आवास पर गई थी जहां उसके दोस्त के साथ अन्य तीन युवकों ने भी दुष्कर्म किया था। इस मामले में युवती का पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद हो गया था और इससे नाराज होकर ही उसने पुलिस में गैंगरेप की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 
 
गुप्ता ने बताया कि युवती द्वारा गैंगरेप के बारे में युवकों की पहचान नहीं बताने, ऑटो चालक एवं घटनास्थल की शिनाख्त नहीं करने पर पुलिस को उस पर संदेह हुआ था और उसके बाद उसके मोबाइल फोन की कॉल डिटेल को खंगाला गया। उन्होंने बताया कि मोबाइल नंबर की तकनीकी जांच करने पर यह भी पता चला कि युवती का फोन वारदात वाली रात से दूसरे दिन सवेरे पांच बजे तक सक्रिय था और अलवर से जयपुर आने तक युवती की उसके दोस्त से कई बार इसी मोबाइल पर बातचीत हुई थी। उन्होंने बताया कि जयपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद भी युवती के फोन पर उसके मित्र का फोन आया था और उसके बाद वह स्टेशन से उसके साथ ही गई थी। 
 
उल्लेखनीय है कि गत दस जनवरी को राजधानी के बाहरी इलाके में मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के पास गैंगरेप पीड़िता की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई थी। पीड़िता ने स्वयं पुलिस नियंत्रण कक्ष को फोन कर इसकी सूचना दी थी। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ट्रक ने आग ताप रहे 7 लोगों को कुचला, 4 मृत