जम्मू। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में हाल में कुछ खानाबदोश परिवारों पर हमले की घटनाओं के मद्देनजर उनका सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित करने के लिए पुलिसकर्मियों को परामर्श जारी कर दिया गया है।
पुलिस महानिरीक्षक एसडी सिंह जामवाल ने सोमवार को यहां बताया कि सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों, थानाध्यक्षों और पुलिस चौकियों के प्रभारियों को खानाबदोशों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और उन्हें मैदानी से पहाड़ी इलाकों में सुरक्षित जाने देने की सुविधा मुहैया कराने संबंधी एक परामर्श जारी किया गया है।
गौरतलब है कि गुरुवार को रियासी जिले में गुस्साई भीड़ ने पशु तस्कर समझकर कुछ खानाबदोश परिवारों पर हमला कर दिया। हमले में इन परिवारों की महिलाएं और बच्चे भी निशाना बने और 1 बालिका एवं 2 महिलाओं समेत 5 लोग घायल हो गए।
डॉ. जामवाल ने बताया कि हमने इस सिलसिले में 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में से किसी का भी कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। पीड़ितों में से भी 4 को गिरफ्तार किया गया है, क्योंकि उनके पास मवेशी ले जाने की अनुमति संबंधी जरूरी दस्तावेज नहीं थे। वे मवेशियों को रियासी से किश्तवाड़ के इंशान इलाके में ले जा रहे थे जिसके लिए जिला उपायुक्त से अनुमति लेनी पड़ती है।
जम्मू जोन के पुलिस प्रमुख ने बताया कि खानाबदोशों को उनके मवेशियों के साथ सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित करने संबंधी परामर्श जारी किया गया है तथा खानाबदोशों को भी सलाह दी गई है कि वे दिन के समय आवागमन नहीं करें ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो। (वार्ता)