Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कश्मीर हासिल करने का ख्वाब छोड़ दे पाकिस्तान : गुलाम नबी आजाद

Advertiesment
हमें फॉलो करें Regional News
शाहजहांपुर , सोमवार, 25 जुलाई 2016 (16:57 IST)
शाहजहांपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने पाकिस्तान को कश्मीर हासिल करने का ख्वाब देखना बंद करने की सलाह देते हुए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से कहा कि उनके पास मुल्क के नाम पर जो भी बचा है, उसी की रक्षा करें।
 
कांग्रेस की '27 साल यूपी बेहाल' यात्रा को लेकर शाहजहांपुर पहुंचे आजाद ने सोमवार को यहां एक सवाल के जवाब में कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ कश्मीर को पाने का सपना देखना बंद करें।
 
आजाद ने कहा कि पाकिस्तानी हुक्मरानों ने कश्मीर को पाने की कोशिश में अपने देश के 2 टुकड़े कर बांग्लादेश जरूर बनवा दिया और भारत की 1 इंच जमीन भी नहीं ले पाए। शरीफ को सलाह है कि पाकिस्तान के नाम पर उनके पास जो भी बचा है, उसकी रक्षा करें।
 
राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि नफरत के इस माहौल में कांग्रेस अपनी यात्रा के जरिए दिलों को जोड़ने पहुंची है। भाजपा, सपा और बसपा जनता को धर्म और जाति के आधार पर बांट रही हैं, इस कारण प्रदेश विकास के मामले में काफी पिछड़ गया है।
 
आजाद ने कहा कि भाजपा नेता कहते थे कि केंद्र में सरकार बनने पर विदेशी बैंकों में जमा कालाधन वापस लाया जाएगा, लेकिन 2 साल गुजर जाने के बाद भी कालेधन का अता-पता नहीं है तथा प्रदेश की अखिलेश यादव सरकार ने लैपटॉप बांटे, जबकि उसे रोजगार देना चाहिए था।
 
आजाद ने कहा कि कांग्रेस की लड़ाई कानून व्यवस्था बदलने की है। सूबे में पिछले 3 दशकों से जो सरकारें आईं उनसे जनता को इंसाफ नहीं मिल पाया। सिर्फ 10 प्रतिशत ऐसे लोगों को इंसाफ मिला, जो बाहुबली थे। 
 
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने आरोप लगाया कि पिछले 27 वर्षों में सूबे का माहौल काफी बिगड़ चुका है। अब उत्तरप्रदेश की जनता को सोचना होगा कि राज्य को विकास और सौहार्द के रास्ते पर कौन ले जा सकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस प्रदेश विधानसभा चुनाव में किसी भी दल से गठबंधन नहीं करेगी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कश्मीर में कर्फ्यू जारी, अलगाववादियों ने किया 'मार्च' का ऐलान