श्रीनगर। जम्मू और कश्मीर के पुलिस महानिदेशक एस पी वैद ने शुक्रवार को यहां कहा कि राज्य पुलिस अपने कर्मियों के लिए बॉडी कैमरे खरीद रही है ताकि आतंकवाद के खिलाफ अभियानों और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दौरान सुरक्षाबलों को मदद मिले।
उन्होंने कहा कि इससे पारदर्शिता बढ़ाने में भी मदद मिलेगी। डीजीपी ने यहां एक कार्यक्रम के इतर पत्रकारों से कहा, ‘जम्मू और कश्मीर पुलिस कई उपकरण खरीद रही है जिनमें बॉडी कैमरे भी शामिल हैं। यह एक तकनीक है जिससे यह पता करने में मदद मिलेगी कि घटनास्थल पर वास्तव में क्या हुआ था।’ (भाषा)