Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

श्रीनगर में दोबारा लगा कर्फ्यू

हमें फॉलो करें श्रीनगर में दोबारा लगा कर्फ्यू
, सोमवार, 29 अगस्त 2016 (17:15 IST)
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के कई हिस्सों में सोमवार को हुए पथराव और प्रदर्शन की घटनाओं के बाद दोबारा कर्फ्यू लगा दिया गया।
इससे पहले ही प्रशासन ने घोषणा थी कि सिर्फ नौहट्टा और एमआर गंज थाना अंतर्गत इलाकों में ही कर्फ्यू लागू रहेगा और शेष जगह सिर्फ निषेधाज्ञा होगी। श्रीनगर के पुराने और नए इलाकों में सोमवार को पथराव की घटनाएं हुईं और प्रदर्शन भी आयोजित किए गए। सुरक्षाबलों को कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।
 
हुर्रियत कांफ्रेंस के दोनों धड़ों और जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट ने लोगों से अपील की थी कि वे सोमवार को अन्य लोगों को कार्यालय न जाने दें और सभी सरकारी कार्यालयों में ताला लगा दें। अलगाववादियों ने साथ ही हड़ताल की अवधि 1 सितंबर तक बढ़ा दी है। 
 
सेना विरोधी और देश विरोधी नारे लगाते हुए महिलाओं और बच्चों समेत प्रदर्शनकारी पुराने शहर के खानयार, बडगाम और काव मोहल्ले में सड़कों पर उतर आए। इलाके में तैनात सुरक्षाबल के जवान तत्काल हरकत में आ गए और उन्होंने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर किया। प्रदर्शनकारी संकरी गलियों में से सुरक्षाबलों पर पथराव कर रहे थे। खानयार के एक निवासी ने बताया कि इलाके में दोबारा कर्फ्यू लागू किए जाने की घोषणा कर दी गई है। 
 
श्रीनगर के बटमालू में प्रदर्शनकारी देश विरोधी नारे लगाते हुए मुख्य चौक की ओर बढ़ रहे थे लेकिन सुरक्षाबलों ने उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया। पथराव कर रहे प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए यहां भी उन पर आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। कनिकादल से भी झड़प की खबर आई है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

खुशखबर, 51 रुपए में एयरटेल दे रही है ये धमाकेदार ऑफर