Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जम्मू-कश्मीर में 3 आतंकवादी गिरफ्तार

Advertiesment
हमें फॉलो करें जम्मू-कश्मीर में 3 आतंकवादी गिरफ्तार
श्रीनगर , शनिवार, 6 मई 2017 (12:09 IST)
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों ने आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के 3 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है जिन्हें संगठन में युवाओं की भर्ती और आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने का काम सौंपा गया।
 
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि खुफिया सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान दस्ते (एसओजी) ने आमिर हुसैन, आसिफ अब्दुल्ला और अकील अहमद नामक 3 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में इन आतंकवादियों ने यह कबूल किया कि उन्हें युवाओं की आतंकवादी गुटों में भर्ती के अलावा सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड और अन्य हमले करने का काम सौंपा गया था। 
 
आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों को बताया कि वे हिजबुल के शीर्ष आतंकवादियों के संपर्क में थे और उन्हें कुछ हथियार तथा गोला-बारूद मुहैया कराया गया था। उन्होंने स्वीकार किया कि मुठभेड़ स्थल पर वे पथराव करते थे लेकिन उन्होंने ग्रेनेड या किसी अन्य तरीके से हमला नहीं किया। आतंकवादियों ने अनंतनाग में चुनाव विरोधी पोस्टर लगाने की बात भी कबूली। 
सूत्रों ने बताया कि इन आतंकवादियों की निशानदेही पर हाजीपोरा के एक बगीचे से 3 ग्रेनेड बरामद किए गए।
 
कश्मीर में पिछले दिनों आतंकवादियों ने एक कैश वैन को लूट लिया था जिसकी जिम्मेदारी हिजबुल मुजाहिदीन ने ली थी। पुलिस ने इस मामले में शामिल एक आतंकवादी उमर माजिद की पहचान की है। इसमें शामिल उमर और दूसरे आतंकवदियों की सूचना देने वाले को पुलिस ने 10 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा कर रखी है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नियंत्रण रेखा के पास से 12 वर्षीय लड़का गिरफ्तार