Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कश्मीर में 46 घंटे चली आतंकियों से मुठभेड़, और...

Advertiesment
हमें फॉलो करें Jammu-Kashmir

सुरेश एस डुग्गर

, सोमवार, 22 मई 2017 (17:45 IST)
श्रीनगर। कुपवाड़ा के जंगलों में एलओसी को पार कर इस ओर आए करीब दर्जनभर आतंकियों में से चार को ढेर करने के बाद अब सुरक्षाबलों ने उन बाकी बचे आतंकियों की तलाश तेज कर दी है जो गोला-बारूद तथा हथियार छोड़कर जंगलों में छुप चुके हैं। हालांकि चार आतंकियों को मारने की कामयाबी के लिए सेना को भारी किमत चुकानी पड़ी है। चार आतंकियों को ढेर करने के लिए उसे अपने चार जवानों की शहादत देनी पड़ी है।
 
आतंकियों के साथ मिनी युद्ध करीब 46 घंटों तक चला है। हालांकि समाचार भिजवाए जाते समय दोनों ओर से गोलाबारी बंद हो चुकी थी, लेकिन सेना ने बचकर भाग निकलने वाले आतंकियों की तलाश के लिए छेड़ा गया ऑपरेशन अभी खत्म नहीं किया था। दरअसल सेना को आशंका है कि भाग निकलने वाले आतंकी कस्बों में घुसकर तबाही मचा सकते हैं।
 
जानकारी के लिए जम्मू कश्मीर के नौगाम जिले में जारी सुरक्षा बलों के ऑपरेशन में चार आतंकवादी मार गिराए गए हैं। मुठभेड़ में 4 जवानों के शहीद होने की भी खबर है। सुरक्षा बलों ने 4 हथियार और युद्ध जैसे स्टोर बरामद किए हैं। नौगाम में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच शनिवार (20 मई) को एनकाउंटर शुरू हुआ था।
 
इससे पहले भी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सैन्य शिविर पर हुए हमले के बाद फरार एक आतंकवादी की तलाश के लिए एक बार फिर अभियान शुरू किया गया था। सैन्य शिविर पर हुए आतंकवादी हमले में तीन जवान शहीद हो गए थे, जबकि सात अन्य घायल हो गए थे। इस दौरान दो आतंकवादी भी मारे गए, जबकि एक अन्य भाग निकलने में कामयाब रहा। बताया जाता है कि वह घायल है।
 
पुलिस के मुताबिक, सेना ने आतंकवादी का पता लगाने के लिए कुपवाड़ा जिले में पंजगाम सैन्य शिविर के आसपास छह गांवों में तलाशी अभियान दोबारा शुरू कर दिया है। सैन्य शिविर पर हमले के बाद घटनास्थल से तीन एके-47 राइफल बरामद की गई है।
 
इस बीच, अधिकारियों ने बताया है कि सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा जिला स्थित हंदवाड़ा इलाके के वन क्षेत्र में हथियार एवं गोला बारूद बरामद किए हैं। यहां कल रात आतंकियों के साथ करीब 46 घंटों तक मुठभेड़ भी हुई थी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 6 राष्ट्रीय राइफल्स के सैनिकों ने हंदवाड़ा के केहमल के जंगलों में कुछ संदिग्ध गतिविधियां पाई और भारी हथियारों से लेस आतंकियों को रुकने को कहा। उन्होंने बताया कि आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी कर दी। इसके बाद सेना ने जवाबी कार्रवाई की जिसके चलते वे (आतंकी) वहां से भागने को मजबूर हो गए। अधिकारी ने बताया कि कुछ देर के लिए दोनों ओर से हुई गोलीबारी में लोग हताहत भी हुए हैं।
 
उन्होंने बताया कि खोज अभियान के दौरान मुठभेड़ के स्थान से सेना कर्मियों ने 40 गोलियां, बैटरी चार्जिंग केबल के साथ एक पावर बैंक, सात शुष्क बैटरियां, एक कुल्हाड़ी, एक छड़ी बरामद की गई। पुलिस ने मामले से संबंधित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
 
मिलने वाली खबरें कहती हैं कि कश्मीर बॉर्डर पर एलओसी के कई इलाकों में सेना ने कई स्तर पर तलाशी अभियान छेड़े हैं क्योंकि इन इलाकों में ताजा घुसपैठ की खबरें हैं और बताया जा रहा है कि बहुत से आतंकी घुसने में कामयाब रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कश्मीर में 10 पुलिसवाले बने आतंकवादी