जम्मू। जम्मू कश्मीर में शुक्रवार को हुई भारी बारिश और बर्फबारी के चलते रविवार को लगातार तीसरे दिन भी वाहनों की आवाजाही के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग बंद रहा।
यातायात पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, मार्ग में पड़ने वाले विभिन्न जगहों पर शुक्रवार को हुई भारी बारिश एवं बर्फबारी के बाद 300 किलोमीटर लंबे राजमार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर नगरोटा जांच चौकी से कश्मीर घाटी की ओर जाने के लिए राजमार्ग पर किसी वाहन के चलने की इजाजत नहीं है।
उन्होंने बताया कि राजमार्ग पर यातायात बहाल करने के लिए कार्य जोरशोर से चल रहा है। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के कर्मी और मशीनें मलबों को हटाने का काम कर रहे हैं। शुक्रवार को राजमार्ग से सटे जवाहर सुरंग, बनिहाल और पटनीटॉप इलाकों तथा भद्रवाह, कठुआ, किश्तवाड़ एवं रामबन की पहाड़ियों में भारी बर्फबारी हुई थी। (भाषा)