Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बातचीत के बाद जाट आंदोलन समाप्त

हमें फॉलो करें बातचीत के बाद जाट आंदोलन समाप्त
, शनिवार, 24 जून 2017 (15:34 IST)
जयपुर। राजस्थान सरकार और जाट आंदोलनकारियों के बीच शनिवार को हुई दूसरे दौर की वार्ता के बाद आंदोलन समाप्त कर दिया गया।
 
राज्य सरकार की ओर से प्रतिनिधित्व कर रहे सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता शासन सचिव बीएल जाटावत ने फोन पर बताया कि भरतपुर के संभागीय आयुक्त कार्यालय में जाट नेताओं के साथ शनिवार को हुई दूसरे दौर की बातचीत के बाद आंदोलन समाप्त कर दिया गया और रेल एवं सड़क मार्ग पर लगाए गए अवरोध को हटा लिया गया।
 
उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से आंदोलनकारियों को आश्वासन दिया गया कि अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट का शीघ्र अध्ययन कर इसे कैबिनेट की बैठक में रखा जाएगा और कैबिनेट शीघ्र रिपोर्ट पर निर्णय लेगी।
 
जाट आंदोलन के नेता विधायक विश्वेंद्रसिंह ने कहा कि सरकार की ओर से आश्वासन दिया गया है कि ओबीसी कमीशन की गुरुवार को पेश की गई रिपोर्ट का जल्द अध्ययन किया जाएगा और जाट आरक्षण को लेकर सकारात्मक रुख रखा जाएगा।
 
जाटावत ने बताया कि वार्ता सफल रहने के बाद आंदोलनकारियों ने रेल और सड़क मार्ग पर लगाए गए अवरोधों को हटा दिया गया है और अब जनजीवन सामान्य हो गया है। उन्होंने बताया कि समझौता वार्ता में विधायक विश्वेन्द्रसिंह, फौजदार, भजन लाल जाटव सहित अनेक नेता मौजूद थे जबकि राज्य सरकार की ओर से संभागीय आयुक्त और भरतपुर रेंज के आईजी मौजूद थे।
 
इससे पहले जाट आंदोलन शनिवार को और उग्र हो गया जिसके तहत रेल पटरियों को उखाड़ने के साथ ही सड़क मार्ग को जाम कर दिया तथा पेयजल आपूर्ति को भी बाधित कर दिया है। आंदोलन के कारण पश्चित उत्तर रेलवे ने कई गाड़ियों को रद्द कर दिया तथा कई के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। आंदोलनकारियों ने कुम्हेर के बाजारों को बंद करा जोरदार प्रदर्शन भी किया। राष्ट्रीय राजमार्ग पर आंदोलनकारियों के नदबई के लुलहारा गांव पर लगाए गए जाम से इस मार्ग पर सड़क परिवहन ठप कर दिया, जिसे आंदोलन के बाद खोल‍ि दया गया। 
 
कई गाड़ियों का मार्ग बदला : पश्चिम मध्य रेल के भोपाल मंडल की ओर से जारी की गई एक विज्ञप्ति के मुताबिक दिनांक 23 जून को मुंबई सेंट्रल से चलने वाली गाड़ी संख्या 09005 मुम्बई सेन्ट्रल-नईदिल्ली स्पेशल गाड़ी को परिवर्तित मार्ग वाया नागदा-बैरागढ़-निशातपुरा-बीना-झांसी होकर चलाया जा रहा है। शुक्रवार को ही अहमदाबाद से चलने वाली गाड़ी संख्या 12917 अहमदाबाद-हजरत निजामुद्दीन गुजरात सम्पर्कक्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया नागदा-बैरागढ़-निशातपुरा-बीना-झांसी होकर चलाई जा रही है। बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्या 22444 बांद्रा टर्मिनस-कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया नागदा-बैरागढ़-निशातपुरा-बीना-झांसी-आगरा -पलवल होकर चलाई जा रही है। (एजेंसियां)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मोदी की यात्रा देंगी संबंधों को नई उड़ान