दमोह। दमोह जिले में चल रहे बुंदेली मेले में प्रदेश के वित्त मंत्री जयंत मलैया की पत्नी सुधा मलैया ने जमकर डांस किया, जिसे काफी सराहा गया। दमोह जिले में हर साल भरने वाले बुंदेली महोत्सव में तरह-तरह के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
इसमें से पुराने टीवी के कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत चित्रहार और रंगोली का बदलता स्वरूप कार्यक्रम का प्रदर्शन किया जा रहा था, जिसमें अलग-अलग कलाकारों ने गीतों पर नृत्य करते हुए आज की पीढ़ी को पुरानी दुनिया के रंगों से अवगत कराया।
इसी तारतम्य में 'पिया तोसे नैना लागे रे' गीत पर भाजपा की अखिल भारतीय कार्यकारिणी की सदस्य एवं प्रदेश के वित्त मंत्री की जयंत मलैया की धर्मपत्नी डॉक्टर सुधा मलैया ने भी भाग लिया और मंच पर खूब हिलोरे भरकर नाची।
श्रीमती मलैया की आयु के अनुसार फिटनेस और नृत्य की फुर्ती को देख कर उपस्थित जनता ने भी दांतो तले ऊंगलियां दबा ली।
दमोह में तहशील ग्राउंड में आयोजित बुंदेली में मेला लगा हुआ है, जिसका शुभारंभ 17 फरवरी को हुआ है और यह 27-28 फरवरी तक चलेगा। इसी मेले में 19 फरवरी को वित्त मंत्री की पत्नी डॉ. सुधा मलैया ने डांस की प्रस्तुती दी।