Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जेट एयरवेज का अधिकारी गिरफ्तार

हमें फॉलो करें जेट एयरवेज का अधिकारी गिरफ्तार
, रविवार, 2 जुलाई 2017 (19:44 IST)
गाजियाबाद। जेट एयरवेज के एक वरिष्ठ अधिकारी को जमीन हथियाने के आरोप में दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है।

मुंबई में जेट एयरवेज के प्रमुख सुरक्षा अधिकारी के तौर पर कार्य कर रहे अवनीतसिंह बेदी को शनिवार रात दक्षिणी दिल्ली में पंचशील पार्क स्थित उनके आवास से गाजियाबाद के संयुक्त निगम आयुक्त अरुण कुमार गुप्ता की शिकायत के बाद गिरफ्तार किया गया। शिकायत में कहा गया है कि सेवानिवृत्त सेना के कर्नल ने दिल्ली-उत्तरप्रदेश की सीमा पर स्थित चिकमबरपुर गांव में 945 वर्ग मीटर सरकारी जमीन पर कब्जा किया हुआ है।

पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि जमीन के 532 वर्गमीटर को एक परिवहन कंपनी को किराए पर दिया गया था और बाकी बची जमीन का उपयोग परिवहन गोदाम तक जाने वाली रास्ते के तौर पर किया जा रहा था।

अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रशासन ने सरकारी जमीन पर कब्जे की जांच के लिए अभियान शुरू किया है और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, वहीं एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा है कि वे अपने अधिकारियों और कर्मचारियों के निजी मामलों पर टिप्पणी नहीं करते हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत के सामने पाकिस्तान बुरी तरह लड़खड़ाया