Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

44 घंटे बाद शुरू हुआ झांसी-कानपुर ट्रैक

हमें फॉलो करें 44 घंटे बाद शुरू हुआ झांसी-कानपुर ट्रैक
कानपुर , मंगलवार, 22 नवंबर 2016 (15:23 IST)
अवनीश कुमार, कानपुर देहात से 
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में इंदौर पटना एक्सप्रेस की भीषण दुर्घटना के बाद रेलवे ने देर रात ट्रैक को चालू कर दिया। सबसे पहले मालगाड़ी को 20 किलोमीटर की रफ्तार से निकाला गया। जिसके बाद कई अन्य एक्सप्रेस गाड़ियां अधिकारियों के देखरेख में निकल सकी।
 
कानपुर देहात के पुखरायां में रविवार देर रात तीन बजे ट्रेन हादसे के बाद सेना,एनडीआरएफ, समाजसेवियों व स्वयंसेवकों ने युद्ध स्तर पर बचाव कार्य किया।घटना की वीभत्सतता को देखते हुए यह संभावना जताई जा रही थी कि कम से कम तीन दिन बाद ही रेलवे ट्रैक शुरू हो सकेगा।
 
लेकिन सेना के जवानों ने घटना के लगभग 30 घंटे में रेस्क्यू आपरेशन खत्म कर दिया और 40 घंटे में बचाव कार्य पूरा करके रेल ट्रैक को खाली करने में कामयाब हुए।जिसके बाद आनन-फानन में रेलवे ने ट्रैक की मरम्मत को पूरा किया और देर रात अधिकारियों की मौजूदगी में पहली गाड़ी मालगाड़ी को निकाला गया।मालगाड़ी के सफल निकलने के बाद साबरमती एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों को आवगमन शुरू हो गया।
 
क्या बोले अधिकारी: उत्तर मध्य रेलवे महाप्रबंधक अरूण सक्सेना ने बताया कि सोमवार को दोपहर  ढाई बजे मलवा हटा दिया था और पांच बजे ट्रैक संचालन के लिए फिट कर दिया गया। इसके बाद ओएचई का कार्य शुरू किया गया और ट्रैक पर देर रात 11:20 बजे खाली मालगाड़ी 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से निकाली गई। बताया कि अब ट्रैक पूरी तरह से सही हो गया है और गाड़ियों का आवागमन शुरू हो गया है। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नोटबंदी, शादी से पहले दुल्हन पहुंची बैंक